बंगाल में नहीं होने दिया बंगाल फाइल्स का शूट, सांप्रदायिक सद्भाव के सवाल पर पल्लवी ने कहा ये

फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ भारत-पाकिस्तान बंटवारे के दौरान बंगाल में हुए नरसंहार की कहानी बताती है. पल्लवी जोशी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग बंगाल में नहीं…

फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ भारत-पाकिस्तान बंटवारे के दौरान बंगाल में हुए नरसंहार की कहानी बताती है. पल्लवी जोशी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग बंगाल में नहीं हो सकी क्योंकि स्थानीय विरोध और राजनीतिक दबाव था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान के बाद फिल्म को मुंबई में शूट किया गया था.

पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए अक्षय कुमार ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने 5 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. इसी के साथ उन्होंने इसे दान नहीं बल्कि अपनी सेवा बताया.

शाहरुख खान के हमशक्ल इब्राहिम कादरी सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल रहते हैं. वो जिस तरह से सुपरस्टार को कॉपी करते हैं, उसे देख हर कोई हैरान रह जाता है. लेकिन इब्राहिम आखिर शाहरुख को कॉपी करने के लिए पैसे कितने चार्ज करते हैं?

सुपरस्टार शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘किंग’ से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सोशल मीडिया के जरिए सामने आई है. उनका फिल्म से ऑफिशियल लुक वायरल हुआ है जिसे हर कोई पसंद कर रहा है.

एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा आजकल काफी सुर्खियों में आई हुई हैं. हाल ही में जूम टीवी संग बातचीत में क्रिस्टल ने बताया कि उन्हें आज भी लोग टीवी एक्ट्रेस कहकर लेबल करते हैं. इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि वो इस टैग को अपने लिए गर्व मानती हैं.

हाल ही में Sreeleela गणपति दर्शन के लिए पहुंचीं, इस दौरान वो क्रीम कलर के शरारे में स्पॉट हुईं. ट्रेडिशनल लुक को कम्प्लीट करने के लिए उन्होंने लंबे झुमके भी पहने थे, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ भारत-पाकिस्तान बंटवारे और डायरेक्ट एक्शन डे पर आधारित है. इसमें हिंसा और खून-खराबे को प्रमुखता से दिखाया गया है. फिल्म की कहानी आज के भारत में एक दलित लड़की के अपहरण केस से शुरू होकर इतिहास की दर्दनाक घटनाओं तक जाती है. अगर आप भी इसे देखने की सोच रहे हैं तो पढ़ें हमारा रिव्यू.

उत्तर भारत में इस समय मुसीबतों की बाढ़ आई हुई है. पंजाब, हिमाचल, जम्मू, उत्तराखंड और दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. ऐसे में अब पंजाबी स्टार सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ पंजाब में आई बाढ़ में फंसे लोगों के लिए आगे आए हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top