2025 New Niyam 1

1st जनवरी 2025 सरकार के नियमों में बदलाव –

भारत सरकार ने 2025 शुरू होते ही कुछ नियमों में बदलाव की तैयारी शुरू कर दिया है।

2025
2025

https://www.jagranjosh.com/
1. 2025 एलपीजी (गैस) की कीमत –
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रसोई और कमर्शियल एलपीजी गैस की कीमतों में बदलाव करेगी और नया रेट जारी करेगी । हर महीने की पहली तारीख को ऐसा होगा ।

2. 2025 एटीएफ (ATF) के रेट –
हवाई इंधन‌ एयर टरबाइन फ्यूल का रेट ऑयल मार्केटिंग कंपनी द्वारा हर एक महीने के 1 तारीख को तय किया जाना है।
3. 2025 EPFO में बदलाव –
पेंशन की राशि किसी भी बैंक से निकाल सकते हैं ।
4. 2025 UPI 123 नियम –
RBI द्वारा feature phone से Online सुविधा देने के लिए UPI 123 की शुरुआत की गई थी ।
इसका ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ाने का फैसला किया गया है ।
5. 2025 Share Market नियम –
Sensex, sensex 50 और Bank की Monthly expiry में बदलाव किया गया है। अब यह हर सप्ताह में शुक्रवार की जगह मंगलवार को होगी ।
तिमाही और छमाही Contract की Expiry आखिरी मंगलवार को होगी ।

6. 2025 किसानों का लोन –
बिना गारंटी आरबीआई के तरफ से किसानों को 2 लाख तक का लोन मिलेगा ।

7. 2025 Bank account होंगे बंद –
तीन तरह के बैंक अकाउंट होंगे बंद –
1. इन एनएक्टिव खाता, 2. निष्क्रिय खाता और 3. जीरो बैलेंस अकाउंट बंद होंगे।

8. 2025 Car की कीमत बढ़ेगी –
कई कंपनियों की कार्य महंगी होने वाली है।
1. Tata motors , 2. Maruti Suzuki
3. Hyundai 4. Toyota तमाम कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमत 2 से 4% बढ़ाने की घोषणा की है ।

9. Telecom के नियम –
टेलीकॉम कंपनियों में राइट आफ वे रुल लागू होगा।
इन नियमों के तहत कंपनियों को ऑप्टिकल फाइबर लाइन और नया मोबाइल टावर लगाने पर फोकस करना होगा ।

10. GST के नियम सख्त –
MFA को GST से जोड़ा जाएगा । पहले MFA केवल इस बिजनेस पर लागू था जिसका सालाना इनकम 20 करोड़ या उससे अधिक था ।

* नया Pension Rules 2025 –
1 जनवरी 2025 से विधवा और दिव्यांग पेंशन में होंगे बड़े बदलाव ।

* GST Council Meeting –
पुरानी कारों की बिक्री पर अब 18% GST… काउंसिल की बैठक में फैसला, जानिए क्या होगा असर

– मॉल में अब इतने रुपए का मिलेगा पॉपकॉर्न, सरकार ने लगाया GST

* Popcorn GST –
थिएटर में पॉपकॉर्न हुआ महंगा, फ्लेवर के हिसाब से चुकानी होगी कीमत, लगेंगे 3 तरह के टैक्स ।

* Credit Card 💳 –
30 नहीं अब 50% तक लगेगा ब्याज, क्रेडिट कार्ड बिल समय पर न भरने वालों सावधान!

2025 में कई महत्वपूर्ण सरकारी नियमों में बदलाव हुए हैं, जिनमें कुछ मुख्य इस प्रकार हैं: जुलाई 2025 से नए पैन आवेदनों के लिए पैन-आधार लिंकिंग अनिवार्य हो गई है और गैर-ऑडिट मामलों के लिए आईटीआर फाइल करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 कर दी गई है। 1 जुलाई 2025 से, रेलवे किराए में वृद्धि हुई है और तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार-आधारित ओटीपी सत्यापन अनिवार्य है। 

बैंकिंग और डिजिटल पेमेंट नियम
  • UPI नियम:

    1 अगस्त 2025 से UPI नियमों में बदलाव हुए हैं, जिसमें शेष राशि की पूछताछ और खाता विवरण देखने की सीमाएँ निर्धारित की गई हैं। 

  • इनएक्टिव UPI ID/अकाउंट:

    1 अप्रैल 2025 से निष्क्रिय (इनएक्टिव) UPI IDs और निष्क्रिय बैंक खातों को बंद किया जा सकता है। 

  • EPFO सिस्टम:

    1 जून 2025 से नया ईपीएफओ 3.0 सिस्टम शुरू हुआ है, जिससे पीएफ निकासी, KYC अपडेट और क्लेम प्रक्रिया आसान हो गई है। 

जीएसटी और कर नियम
  • PAN-आधार लिंकिंग:

    1 जुलाई 2025 से सभी नए पैन आवेदनों के लिए पैन-आधार लिंकिंग अनिवार्य कर दी गई है। 

  • ITR फाइलिंग:

    गैर-ऑडिट करदाताओं के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। 

  • GST रिटर्न:

    1 जुलाई 2025 से GST के तहत कुछ नियमों में बदलाव हुए हैं, जैसे तीन साल की समय-सीमा समाप्त होने के बाद मासिक और वार्षिक जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं किए जा सकेंगे। 

अन्य महत्वपूर्ण बदलाव
  • भारतीय रेलवे:

    1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार-आधारित ओटीपी सत्यापन अनिवार्य हो गया है। 

  • LPG सिलेंडर:

    1 जून 2025 से LPG सिलेंडर की कीमतों जैसे कुछ महत्वपूर्ण वित्तीय बदलाव लागू हुए हैं। 

  • पुराने वाहन:
    1 जुलाई 2025 से दिल्ली में पुराने वाहन बैन कर दिए गए हैं। 

2 thoughts on “2025 New Niyam 1”

  1. Pingback: Lockdown - Tazaandfresh News

  2. Pingback: कुंभ - Tazaandfresh News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top