बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर – BRABU
Session – 2024 – 28 ,
1 St Semester
जितने भी Student इस वर्ष Graduation का Exam दे रहे हैं । उन सभी स्टूडेंट का एडमिट कार्ड कॉलेज के वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया।
कॉलेज का वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है। जो भी स्टूडेंट जिस कॉलेज में अपना नामांकन कराया है । उसके अनुसार अपना कॉलेज का नाम देखकर अपना फर्स्ट सेमेस्टर का एडमिट कार्ड अलग-अलग विषय का डाउनलोड कर सकते हैं ।
BRABU: दो जनवरी 1952 को हुई थी बिहार विवि की स्थापना, जानें विवि के बारे में रोचक बातें
BRABU: बाबा साहब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने आज सात दशक का सफर पूरा कर लिया. बिहार विश्वविद्यालय की स्थापना दो जनवरी 1952 को की गयी थी. उस समय पटना विश्वविद्यालय से अलग करके नया विश्वविद्यालय बनाया गया था. कुछ सालों तक मुख्यालय भी पटना में ही रहा.
बाबा साहब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने आज सात दशक का सफर पूरा कर लिया. बिहार विश्वविद्यालय की स्थापना दो जनवरी 1952 को की गयी थी. उस समय पटना विश्वविद्यालय से अलग करके नया विश्वविद्यालय बनाया गया था. कुछ सालों तक मुख्यालय भी पटना में ही रहा.शुरुआती चार दशक में ही विश्वविद्यालय चार विभाजन झेले, जिसमें छह नये विश्वविद्यालयों की स्थापना की गयी. पहला विभाजन 1960 में हुआ.
बिहार विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत तीन हिस्सों में बांटकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के साथ ही रांची विश्वविद्यालय रांची व भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर की स्थापना की गयी. 1961 में इसी अधिनियम के तहत बिहार विश्वविद्यालय का फिर से विभाजन हुआ और मगध विश्वविद्यालय बोधगया की स्थापना की गयी.बिहार विश्वविद्यालय का तीसरा विभाजन 1973 में हुआ. इस बार मिथिला विश्वविद्यालय की नींव रखी गयी, जिसका मुख्यालय दरभंगा को बनाया गया. इसके बाद 1990 में एक और विभाजन हुआ. पश्चिमी हिस्से के कॉलेजों को काटकर छपरा में जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी.
स्थापना के समय इसका नाम बिहार विश्वविद्यालय था, जिसे 1992 में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का नाम मिला. वर्तमान में 24 स्नातकोत्तर विभाग, तीन गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज और 39 अंगीभूत कॉलेजों के साथ ही 70 संबद्ध कॉलेजों के साथ इसका कार्यक्षेत्र मुजफ्फरपुर सहित पांच जिलों में फैला हुआ है. इसके अलावा होमियोपैथ, आयुर्वेद व यूनानी के कॉलेज पूरे बिहार के कई जिलों में संचालित होते हैं. पांच दर्जन से अधिक बीएड कॉलेजों को भी यहां से संबद्धता है.
BRABU का हिन्दी में अर्थ “बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय” है। यह बिहार के मुजफ्फरपुर में स्थित एक विश्वविद्यालय है, जिसका पूरा नाम बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय है।
-
-
स्थान – BRABU मुजफ्फरपुर, बिहार में स्थित है।
-
पूरा नाम – इसका पूरा नाम बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय है।
-
-
उद्देश्य – यह एक सार्वजनिक विश्वविद्यालय है जो विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रदान करता है।
-
वेबसाइट – आप BRABU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
**MS College Motihari –
Graduation, 1 St Semester
Session – 2024 – 28 ,
Admit card download link –
https://mscollege.net/Semesters/Semester1/Exam/login.php
**Aadarsh Champaran degree College kotwa –
Graduation, 1 St Semester
Session – 2024 – 28 ,
Admit card download link –
https://acdcollege.co.in/Semesters/Semester1/Exam/login.php
**L.N.D college Motihari
Graduation, 1 St Semester
Session – 2024 – 28 ,
Admit card download link –
https://lndcollege.co.in/Semesters/Semester1/Exam/login.php
**Pandit ugam pandey college Motihari
Graduation, 1 St Semester
Session – 2024 – 28 ,
Admit card download link –
https://www.pupmotihari.com/Semesters/Semester1/Exam/login.php
**S.N.S College Motihari
Graduation, 1 St Semester
Session – 2024 – 28 ,
Admit card download link –
**Dr. S.K.S Women’s College Motihari
Graduation, 1 St Semester
Session – 2024 – 28 ,
Admit card download link –
https://www.drskswcollege.com/Semesters/Semester1/Exam/login.php
**MUMD College DHAKA
Graduation, 1 St Semester
Session – 2024 – 28 ,
Admit card download link –
https://www.mumdcollege.com/Semesters/Semester1/Exam/login.php
Note – सभी विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके कॉलेज से मोहर जरूर लगवाएं अन्यथा एडमिट कार्ड मान्य नहीं होगी ।
** बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 12वीं फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है, लेकिन एडमिट कार्ड सिर्फ आपके स्कूल और कॉलेज के द्वारा डाउनलोड किया जा सकेगा। आपके स्कूल या कॉलेज के द्वारा ही आपको एडमिट कार्ड दिया जाएगा।
** प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी 2025 से 20 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी।
** इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 –
सभी छात्र छात्राएं अपना प्रायोगिक परीक्षा का प्रवेश पत्र अपने +2 स्कूल/महाविद्यालय से प्राप्त करेंगे इस बार छात्र के लिए कोई भी लिंक BSEB के तरफ से जारी नहीं किया गया है। जिस से वो खुद से प्रायोगिक परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सके।
https://Seniorsecondary.biharboardonline.com
**छात्रवृत्ति, पोशाक व साइकिल की राशि इसी माह दी जाएगी शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया निर्देश ।
** दोहरे नामांकन वाले छात्रों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
** माह के दूसरे सप्ताह से राशि भुगतान की प्रक्रिया शुरू होगी
*3000 रुपये मिलेंगे प्रत्येक लाभुक को साइकिल योजना में (नौवीं कक्षा) ।