Voter ID Card New

***Voter ID Card Apply Online 2025 –
2025 में घर बैठे ऐसे बनाएं खुद अपना नया वोटर कार्ड ।

Voter ID Card

***Voter ID Card Apply Online 2025 – जिनका उम्र 18 वर्ष हो या उससे ज्यादा हो,तो वह खुद से अपना वोटर कार्ड बना सकता हैं ।

*** Voter ID Card Apply Online 2025 के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। हम आपको बता दे की Voter Id Card Apply करने के लिए आवश्यक कागज लगेगा –

1. आधार कार्ड
2. मोबाइल नंबर

***Voter Helpline – Voter helpline Application download kre…या Website से भी‌ Download कर सकते हैं।

https://voters.eci.gov.in/

***Voter ID Card Apply Online 2025 –
सभी लोग ऑनलाइन के माध्यम से वोटर आईडी कार्ड बना सकते हैं। बिना किसी भाग दौड़ आसानी से न्यू वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं‌ –

***Voter ID Card Apply करने के लिए आप सभी को ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा। लेकिन आपको आवेदन करने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए हम आपको नीचे step by step जानकारी देंगे ।

***Voter ID Card Apply Online 2025 अप्लाई करने की प्रक्रिया ?

1. सबसे पहले आप सभी को Voter ID Card के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
2. उसके बाद Home page पर ही Sign up का विकल्प दिखाई देगा, उस पर आपको Click करना होगा, फिर आपके सामने एक नया Page खुलेगा।
3. उसके बाद ध्यानपूर्वक से सभी जानकारी को सही से दर्ज कर देनी है और Submit के विकल्प पर Click कर देना है।
फिर आपको Login Details को प्राप्त कर लेनी है।
अब आपको फिर से इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और इसमें login करना है ।
4. Website में लॉगिन करने के बाद New dashboard खुल कर आएगा, फिर यहां New registration for general electors का एक विकल्प दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक कर देना है ।
5. फिर आपके सामने एक Application Form खुलेगा। यहां पर आपको Form No. 06 का Application Form को ध्यान पूर्वक भरना होगा।
फिर आपको इसमें एप्लीकेशन फॉर्म को सही से भर देनी है और इसमें अपनी सुविधा के अनुसार Document को अपलोड करना होगा।
6. आपको सबसे नीचे आना है और Preview & Submit वाले विकल्प पर Click कर देना है।
फिर आपके सामने Preview Application खुल के आएगा, अब आपको इस Application Form को दोबारा से जांच कर लेनी है।
7. फिर Submit वाले Option पर Click कर देना है। फिर आपके सामने एक New Page खुलेगा, फिर यहां पर आपको Referenece Number नंबर मिल जाएगा जिसे आपको संभाल कर रख लेना है,और फिर अंत में आपको Download Acknowledgement वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।
8. फिर इसका रसीद Download हो जाएगा।
9. फिर उसके बाद आपका details verify होगा और आपका Voter ID Card , Curier के द्वारा
भेज दिया जाएगा, Pdf भी Download कर लेंगे।

निष्कर्ष – उपरोक्त दिए गए जानकारी के अनुसार , जो भी वक्ति जिसका उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है, वह व्यक्ति App के मध्यम से या Website के मध्यम से अपना Voter ID Card बना सकता हैं। Vote देना सभी का मूल अधिकार है , अपना कीमती Vote , Voter Id Card बनवाकर अवश्य दे।

https://tazaandfresh.com/आयुष्मान-योजना/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top